कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता जुमा की नमाज के बाद शुक्रवार को दोआबा का माहौल खराब करने की कोशिश की गई। आरोप है कि शाम के वक्त कुछ नव युवकों ने जिला मुख्यालय मंझनपुर में जुलूस निकालकर आपत्तिजनक नारेबाजी की। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। मामले में हिंदू संगठनों की नाराजगी के बाद एसपी के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। मंझनपुर की मस्जिद में शुक्रवार को शांति के बीच जुमा की नमाज अदा की गई। इसके बाद शाम को कुछ नव युवकों ने जुलूस निकाल दिया। जुलूस में शामिल नव युवक गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सिर तन से जुदा जैसे आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जुलूस निकालने की परमिशन भी नहीं ली गई थी। आपत्...