कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- मंझनपुर, संवाददाता नसबंदी के लिए पुरुषों को जागरूक करने का अभियान स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर से सीएमओ ने इसकी शुरुआत की। सीएमओ ने नसबंदी पखवाड़ा की शुरुआत जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से 21 नवंबर से चार दिसंबर तक पखवाड़ा चलाया जाएगा। कहा कि वैवाहिक प्रजनन स्वास्थ्य सुधारने और स्वस्थ व खुशहाल परिवार की दिशा में पुरुषों की भागीदारी अहम होती है। पुरुष नसबंदी इसमें से एक है। प्रभारी चिकित्साधिकारी मंझनपुर डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि पुरुषों में नसबंदी के लिए समाज में गलत धारणा बनी हुई है। जबकि, एनएसवी विधि से होने वाली पुरुष नसबंदी में न तो कोई चीरा लगता है और न ही कोई टांका लगाना पड़ता है। यह एक 10 मिनट की ...