कौशाम्बी, मई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। आम की बाग के पांच पेड़ों को अराजकतत्वों ने आग के हवाले कर दिया। जानकारी होने पर बाग मालिक ने मामले की शिकायत मंगलवार को कोतवाली पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। लच्क्षीपुर गांव निवासी राजू ओझा पुत्र राम प्रकाश ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस से मंगलवार को शिकायत किया कि उनके पांच पुराने आम के पेड़ हरे भरे व फल लगे हुए थे। आम की बाग के बगल में तालाब की खुदाई गांव का ही एक शख्स 19 मई को कर रहा था। उसकी मौजूदगी व उसके कहने पर पांच अन्य लोगों ने पांच आम के पेड़ जला दिए। आरोपी से पूछताछ की तो गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर आमादा हो गया। कानूनी कार्रवाई की बात कहने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर...