कौशाम्बी, अगस्त 6 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद मंझनपुर के चमनगंज स्थित इमामबारगाह मरहूम मुबारक हुसैन रिजवी में मंगलवार रात शब्बेदारी के 25वें दौर का आयोजन किया गया। शब्बेदारी की शुरुवात तिलावत ए कलाम पाक से मोलवी अहमर रजा ने की। निजामत जनाब जाहिद कानुपरी ने किया। सोजख्वानी को जनाब यासीन ने अपने हमनवा के साथ मिलकर अंजाम दिया। पेशखवानी जनाब फैज और जनाब रजा मंझनपुरी ने किया। मजलिस को आली जनाब मौलाना सैयद इंतजार मेंहदी आब्दी ने खिताब फरमाया। मौलाना ने मजलिस में कहा कि इमाम हुसैन ने करबला के मैदान में अपने नाना के दीन को बचाने के लिए कुर्बानी दी थी। यही वजह है कि आज पूरी दुनिया में इंसानियत बची हुई है। कहा कि रसूल व आले रसूल से मोहब्बत का तरीका ये है कि हम उनका कहना मानें, उनके बताए रास्ते पर चलें। मकसद-ए-हुसैन को समझें और उस प...