कौशाम्बी, मई 8 -- मंझनपुर ब्लॉक प्रमुख के पति पर बुधवार की शाम जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने ईंट-पत्थर मारकर गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। कनपटी पर तमंचा सटाते हुए बेरहमी से पिटाई की। गले से सोने की चेन छीन ली गई। पीड़ित ने पांच नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है। करारी थाना क्षेत्र के बंधवा कल्यान गांव की सरला राय मंझनपुर ब्लॉक की प्रमुख हैं। उनके पति हुबलाल दिवाकर ने बताया कि बुधवार की शाम वह किसी काम से करारी बाजार गए थे। लौटते वक्त करारी इलाके में ही तियरा जमालपुर के समीप चुनावी रंजिश के चलते विपक्षी सगे भाई मिथिलेश, रामबाबू, श्यामबाबू व घनश्याम निवासी इब्राहिमपुर ने अपने पिता सूबेदार तथा छह अन्य लोगों के साथ मिलकर रोक लिया। इसके बाद ...