कौशाम्बी, अगस्त 3 -- आकांक्षी ब्लॉकों में मंझनपुर भी शामिल है। मंझनपुर ब्लॉक ने चिकित्सा एवं पोषण में बेहतर कार्य किया है। जिसका परिणाम रहा कि प्रदेश में यह ब्लॉक तीसरे स्थान पर रहा। इस पर मंझनपुर ब्लॉक को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए मिली है। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर आकांक्षात्मक विकास खंड मंझनपुर ने मार्च 2024 से मार्च वर्ष 2025 के बीच मध्य वार्षिक डेल्टा रैंकिंग में चिकित्सा एवं पोषण में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश सरकार द्वारा विकासखंड मंझनपुर को 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन धनराशि आवंटित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...