लोहरदगा, जून 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।जैक 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में राजकीयकृत प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय लोहरदगा के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। मंजू कुमारी 416 अंक लाकर स्कूल टापर बनी हैं। मनीषा कुमारी 409 अंक लाकर स्कूल में दूसरे, रिया प्रजापति 397 अंक लाकर तीसरे, मनीष साहू 396 अंक लाकर चौथे, ज्योति कुमारी 383 अंक लाकर पांचवें, तनीषा एक्का 382, सोनी कुमारी 380, मधु कुमारी 375, रितु टोप्पो 374, सुहानी उरांव 373 अंक लाकर स्कूल की टापर्स रहीं। कला संकाय में 376 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें प्रथम श्रेणी से 226, द्वितीय श्रेणी से 146 और तृतीय श्रेणी से एक परीक्षार्थी पास हुआ। प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट 99.20 प्रतिशत रहा। विद्यालय के उत्कृष्ट रिजल्ट पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने ख़...