प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड पर बुधवार सुबह बच्चों के स्कूल जाने के बाद घर में अकेली मौजूद पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने का आरोपी घर से भागकर रेलवे स्टेशन चला गया था। वहां से वह सारी जानकारी लेता रहा। गुरुवार दोपहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी खराद का काम करने वाले संतोष विश्वकर्मा का उसकी 37 वर्षीय पत्नी मंजू से अवैध संबंध को लेकर आए दिन विवाद होता था। बुधवार सुबह आठ बजे 15, 11 और पांच साल के बच्चे स्कूल चले गए तो घर में अकेली मौजूद मंजू की चाकू से हत्या कर संतोष फरार हो गया। एसपी दीपक भूकर पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शाम को मंजू के पिता कानपुर से आए तो दामाद पर हत्या का केस दर्ज कराया। मंजू के पिता के अनुसा...