भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर। कला एवं संस्कृति विभाग ने भागलपुर में होने वाले मंजूषा महोत्सव के लिए 20 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। मंजूषा महोत्सव को सांस्कृतिक कैलेंडर 2025 में राज्य सरकार ने शामिल किया था। सांस्कृतिक कार्य निदेशक ने इस आशय का पत्र जिला कोषागार पदाधिकारी के साथ-साथ डीएम और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को भी उपलब्ध कराया है। मंजूषा महोत्सव बीते साल 16 फरवरी से 23 फरवरी तक (कुल आठ दिन) तक मनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...