भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से 15-30 उम्र वालों के लिए युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंजूषा चित्रकला के लिए 28 जुलाई से दो अगस्त तक, फोटोग्राफी के लिए 4-6 अगस्त, मंच संचालन कार्यशाला के लिए 12-14 अगस्त और नाटक एवं रंगमंच के लिए 25-30 अगस्त को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई है। अधिकतम 30 प्रशिक्षु का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण की व्यवस्था खंजरपुर स्थित आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र में की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...