भागलपुर, जून 8 -- रसलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खड़हरा के सोना देवी एजुकेशनल एंड सोशल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सह रचना शिविर कार्यशाला का समापन शनिवार को प्रदर्शनी के साथ हो गया। बच्चों ने मुख्य रूप से मंजूषा कला की बारीकियों को सीखा और सीखे गए कलाओं को प्रदर्शित किया। बच्चों ने लोक कला के गाथाओं और कहानियों को जाना। प्रशिक्षक संतोष कुमार ने कहा कि जो कला शहर तक सीमित था, वह आज बच्चों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सीखा ताकि मंजूषा कला का पहचान सर्वव्यापी हो। 12 गांवों के लगभग 60 बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में मंजूषा कला के अलावे बच्चों ने पेपर फीश, पेपर वॉल हैंगिंग, पेपर फ्लावर, यूजलेस सामग्री से बने पेन स्टैंड आदि क्राफ्ट वर्क को जाना। प्रदर्शनी के समय संस्था के निदेशक सतीश कुमार ने कहा कि जो बच्चा कला में निपुण होता है...