भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला संग्रहालय में पिछले एक सप्ताह से चल रही मंजूषा लोक कला कार्यशाला का मंगलवार को समापन हो गया। सात दिवसीय कार्यशाला में मंजूषा लोक कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए कुल 32 चयनित कलाकारों ने बिहुला विषहरी पर आधारित 50 दृश्यों वाली कलाकृतियां तैयार कीं। इन कृतियों में मुख्य रूप से 3x3 फीट के कैनवास पर बिहुला विषहरी की पूरी कथा गाथा को 28 खंडों में क्रमानुसार चित्रित किया गया। कार्यशाला के दौरान कलाकारों ने टेराकोटा, बांस, जूट, मिट्टी के बर्तन, कलश, पर्स, पेनपॉट, गुलदस्ता, ग्लास, प्लेट, सूप, दौरी सहित विभिन्न प्रकार की सामग्रियों पर भी आकर्षक मंजूषा कलाकृतियां तैयार कीं। समापन समारोह को संबोधित करते हुए संग्रहालयध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने कहा कि मंजूषा कला सिर्फ भागलप...