कोडरमा, मई 21 -- डोमचांच। मंजूला शर्मा मेमोरियल एकेडमी, डोमचांच में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रशासक श्री राम प्रवेश पांडेय ने की। इस बैठक में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की समीक्षा की गई, साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई। कहा कि इस वर्ष बालिकाओं को प्रवेश में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि कक्षा 11वीं की पढ़ाई जून 2025 के पहले सप्ताह से आरंभ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...