मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगालैंड से बिहार में हथियार सप्लाई के नेटवर्क के मास्टरमाइंड मंजूर खान उर्फ बाबू खान उर्फ बाबू भाई ने केवल एके-47 ही नहीं, बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित बोर का अत्याधुनिक हथियार भी भेजा था। एनआईए की जांच में इसका खुलासा हुआ है। मंजूर के विदेशी संपर्कों समेत अब उसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की एनआईए ने तैयारी की है। इसके साथ ही मंजूर खान पर मामले में पूरक चार्जशीट दायर करने की एनआईए ने तैयारी शुरू कर दी है। मंजूर खान के अलावा इस मामले में एनआईए पहले से जेल में बंद चार आरोपितों पर चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। एनआईए की ओर से बताया गया है कि मंजूर खान एके-47 सप्लाई का मुख्य आरोपी है। इसमें जेल में बंद विकास कुमार उसका करीबी सहयोगी था। वह नगालैंड से एके-47 सहित बिहार में प्रतिबंधित बोर के अत...