गाज़ियाबाद, फरवरी 28 -- लेटलतीफी ::: - महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला खेल विभाग ने पिछले साल बहुउद्देशीय हॉल बनाने की योजना तैयार की थी गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्टेडियम में प्रस्तावित बहुउद्देशीय हॉल बनाने का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पिछले साल सितंबर में ही शासन से मंजूरी मिल गई थी, जिसके तहत नए साल से इसका कार्य शुरू किया जाना था। लेकिन निर्माण कार्य करने वाली संस्था का अभी तक चयन नहीं हो सका है। इस आधुनिक बहुउद्देशीय हॉल में एक ही छत के नीचे कई खेलों का आयोजन किया जाना है। महामाया स्टेडियम में वर्तमान में कई खेलों के मैदान हैं, जहां रोज़ाना बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेल का अभ्यास करते हैं। वही कुछ खेलों के लिए जगह आरक्षित नहीं है, जिसमें टेबल टेनिस, चेस ,कैरम आदि खेल शामिल हैं। इन खेलों का ज...