गंगापार, मई 20 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की ओर से बिजनेस प्लान 2023-24 और 2024-25 के तहत मंजूर हुए दर्जनों ट्रांसफॉर्मर गांव में नहीं लगाया गया। इससे लोगों में आक्रोश है। विधायक के आदेश के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने बारा क्षेत्र में क्षमतावृद्धि के तहत लगाए जाने वाले ट्रांसफॉर्मर को अन्य जगहों पर लगा दिया है। इसके कारण लो वोल्टेज की वजह से मई के महीने में पड़ रही अत्यधिक गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हुआ है। विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ श्यामू निषाद ने बताया कि विधान सभा बारा के बारा खास, सेहुड़ा, असवा, ओढगी, इरादतगंज, सरसेड़ी, सहित एक दर्जन गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगाएं गए है। इसमें से तीन ग्राम पंचायतों में लगने वाले ट्रांसफॉर्मर का पी आर भी बन गया है, फिर भी विभागीय अधिकारी टाल मटोल कर रहें हैं। विधायक डाक्टर वाचस...