नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- नई दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने फ्लिपकार्ट की आठ इकाइयों के विलय को मंजूरी दे दी है। इससे ऑनलाइन बाजार की इस दिग्गज कंपनी को आईपीओ लाने में मदद मिलेगी। न्यायाधिकरण ने सिंगापुर में पंजीकृत आठ कंपनियों के बेंगलुरु स्थित परिचालन इकाई फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड में विलय से जुड़ी योजना को मंजूरी दी है। अब इस मामले को कंपनी पंजीयक (आरओसी) के पास ले जाने से पहले फ्लिपकार्ट को सिंगापुर की अदालत से भी मंजूरी लेनी होगी। एनसीएलटी के आदेश को वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले समूह के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जो भारत में लंबे समय से आईपीओ लाने की तैयारी में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...