गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम में सदन गठन के बाद पहली बार सदन की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में मानेसर निगम के सभी डिविजन में 171 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को हरी झंडी मिल गई है। अब निगम की इंजीनियरिंग विंग इनकी टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके अलावा करीब 77 करोड़ रुपये की लागत से मानेसर के 31 गांव की गलियों और सड़कों की सफाई के काम को भी अनुमति मिल गई है। अब प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजा जाएगा। बैठक की शुरुआत में ही सीनियर डिप्टी मेयर और मेयर इंद्रजीत यादव की आपस में बहस हो गई। सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण यादव ने बैठक शुरू होते ही कहा कि बैठक बाद में शुरू होगी पहले मनोनित पार्षदों की शपथ होगी। इस पर मेयर ने इनकार कर दिया और कहा कि शपथ समारोह को लेकर अलग से कार्यक्रम रखा जाएगा। यह एजेंडे में शामिल नहीं किया...