नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीसी की अंतरराज्यीय बस सेवा के तहत दिल्ली से बड़ौत (बागपत) के बीच बसों का संचालन फिर शुरू हो सकता है। बागपत के सांसद के प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसके बाद डीटीसी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। संचालन शुरू होने के बाद यूपी के बागपत जिले के लोग आसानी से दिल्ली तक का सफर कर सकेंगे। रूट पर पूर्व में भी डीटीसी की डीजल बसें संचालित होती थीं, लेकिन ये बसें बेड़े से हट जाने के बाद डीटीसी ने इस रूट पर बसों का संचालन बंद कर दिया था। करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से इस रूट पर डीटीसी की बसों का संचालन नहीं हो रहा था। बीती मई में बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर इस रूट पर डीटीसी की इलेक्ट्रिक बसों के दोबारा संचालन का प्र...