बोकारो, नवम्बर 6 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित रामलखन सेवा समिति की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रीराम मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान दंत चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें जोहार डेंटल क्लिनिक, जैनामोड़ की ओर से शिविर में सैकड़ों महिला पुरुषों का निःशुल्क दंत चिकित्सा व दवा का वितरण किया गया। इस दौरान रामलखन सेवा समिति के प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद भंडारा का आयोजन किया जाता है, जिसमें मंजुरा समेत आसपास के कई गांव के सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चे भंडारा में शामिल होकर खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से मंदिर व आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का प्रयास जारी है। इसके लिए समिति अपने स्तर से मेला परि...