बोकारो, फरवरी 12 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के मंजूरा में बजरंगबली मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। इस दौरान मंदिर के भव्य एवं आकर्षक गुम्बद निर्माण को लेकर मंदिर निर्माण कमिटी का गठन किया गया। सबसे पहले मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत से पूर्व ध्वजारोहण कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। उक्त मंदिर का निर्माण कार्य स्थानीय युवा समिति द्वारा आर्थिक सहयोग से ही पूरा करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मंदिर निर्माण कमिटी में संरक्षक के रूप में फणींद्र नाथ महतो, सरोज कुमार महतो, मुक्तेश्वर नायक, सुभाष महतो, भगवान दास महतो, यमुना प्रसाद महतो एवं कृष्ण किशोर जायसवाल का चयन किया गया। साथ हीं जयंत कुमार जायसवाल को अध्यक्ष, प्रकाश कुमार महतो को उपाध्यक्ष, अमित कुमार महतो को सचिव, शिशुपाल महतो को उप सचिव, बासुदेव प्रजापति को क...