लोहरदगा, नवम्बर 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। मंजूरमती हाई स्कूल, महादेव आश्रम लोहरदगा के सभागार में रविवार को विद्यालय के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मौके पर अतिथियों ने परंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने मनमोहक स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत और गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मनोज्ञा पांडेय ने विद्यालय की उपलब्धियों और लक्ष्य से मौजूद लोगों को अवगत कराया। स्कूली बच्चों ने बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबको प्रभावित किया। नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नर्सरी, यूकेजी और एलकेजी के बच्चों ने दिल है छोटा सा-गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा एक द्वारा रीमिक्स गीत पर नृत्य और कक्ष...