उत्तरकाशी, जून 21 -- उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक में स्थित मंजिरा देवी विश्वविद्यालय, हिटाणु धनारी में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विश्व विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडिटों सहित 1000 लोगों ने योगाभ्यास किया और लोगों को योग के लिए जागरूक किया। शनिवार को मंजिरा देवी विश्वविद्यालय, हिटाणु धनारी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ पीएम मोदी द्वारा योग दिवस पर दिए गए लाइव संदेश से हुई। इसके बाद स्कूल ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी के प्राचार्य डॉ. कपिल मोहन ने योगा का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में मौजूद कुलपति डॉ. भगवन नौटियाल ने कह कि योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक संतुलन बना रहता है। कहा कि योग जीवन में बहुत जरूरी है। जबकि आचार्य कमलेश्वर ने योग के नियमों एवं अनुशासन क...