गोपालगंज, जून 24 -- - कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, मिठाइयां बांटकर मनायी खुशी - बैंड-बाजे के साथ की नारेबाजी ,कहा मनोनयन से मिली नई उर्जा बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह को बिहार राज्य नागरिक परिषद का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनकी इस नियुक्ति की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलवार की शाम दिघवा दुबौली स्थित प्रखंड मुख्यालय पर जदयू कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। जदयू जिला उपाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौक पर बैंड-बाजे के साथ नारेबाजी की और राहगीरों के बीच मिठाइयां बांटीं। कहा कि पूर्व विधायक मंजीत सिंह को राज्य नागरिक परिषद का उपाध्यक्ष बनाए जाने से क्षेत्रवासियों की अपेक्षाओं को नई ऊर्जा मिली है। उनके पहले दौरे पर राज...