हजारीबाग, फरवरी 2 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी उरीमारी के चानो निवासी राजकुमार गुप्ता उर्फ राज पिता जगदीश साव को शनिवार को जेल भेज दिया है। वहीं इस हत्याकांड का एक अन्य मुख्य आरोपी हेमंत महतो पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस हेमंत महतो को एक हफ्ते के अंदर पकड़ने का दावा कर रही है। इस संबंध में पूर्व वार्ड पार्षद सुनीता देवी के बयान पर कांड संख्या 419/24 दर्ज किया गया था। पुलिस ने राजकुमार गुप्ता के पास से 3 स्मार्ट फोन को जब्त किया गया है। बता दे कि पूर्व में भी इस मामले में दो आरोपी गंगा साव और रामा सोनी को जेल भेजा जा चुका है। मंजीत यादव की पत्नी के नामजद आरोपियों की सूची में विवेक सोनी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बताया जा रहा है कि इस मामले में नामजद आरोपियों के अलाव...