हजारीबाग, जनवरी 31 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि मंजीत यादव हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी राजू कुमार गुप्ता को पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें कि राजू कुमार गुप्ता बड़कागांव के टाइगर ग्रुप से जुड़ने का आरोप लगा था। मंजीत यादव की पत्नी सुनीता देवी के आवेदन के अनुसार राजू कुमार गुप्ता और हेमंत महतो ने मिलकर मंजीत यादव को करने का प्लान बनाया था। पुलिस दूसरे मुख्य आरोपी को तलाश रही है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस गुप्त जगह पर रखकर पूछताछ कर रही है। हालांकि गिरफ्तारी की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 26 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के सिरका में मंजीत यादव घर के समीप अज्ञात लोगों द्वारा मंजीत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में पूर्व वार्ड पार्षद सुनीता देवी के लिखित आवेदन पर पांच लोगों को नाम से आरोपी बनाया...