नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर मंजीत महाल के भांजे दीपक की हत्या में शामिल दो बदमाशों को शुक्रवार तड़के शाहबाद डेरी इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अन्य शूटरों की तलाश में भी जुटी है। बीते 27 जून को नांगल ठाकरान गांव के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान दीपक की दस साल की बच्ची भी घायल हो गई थी। दीपक गैंगस्टर मंजीत महाल का भांजा था। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर नंदू ने ली थी। मामले की जांच क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पंकज ठाकरान की टीम कर रही थी। होटल में रुकने की वजह से पहचान उजागर पुलिस की टीमों ने बदमाशों के घटनास्थल के आने और भागने के रास्तों पर लगे सीसीटीवी क...