नई दिल्ली, अगस्त 10 -- चेहरे पर पिगमेंटेशन और एक्ने की समस्या होना बहुत कॉमन है। इस समस्या से बचाव के लिए या फिर इन दिक्कतों से निपटने के लिए आप मंजिष्ठा का इस्तेमाल करें। मंजिष्ठा एक तरह की जड़ी बूटी है, जो एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जानी जाती है। इसका इस्तेमाल स्किन की रंगत में सुधार करने, मुंहासों को कम करने और त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से आप फेस वॉश भी घर पर बना सकते हैं। यहां सीखिए घर पर मंजिष्ठा से फेस वॉश बनाने का तरीका। इस फेस वॉश को बनाने के लिए आपको चाहिए- - दो चम्मच चावल का आटा - एक चम्मच मंजिष्ठा पाउडर - एक चम्मच नीम पाउडर - एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल - सीएपीबीकैसे बनाएं फेस वॉश फेस वॉश बनाने के लिए सबसे पहले एक कंटेनर में चावल का आटा, मंजिष्ठा पाउडर, नीम पाउडर, जै...