अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, सुनील शर्मा। हाइवे पर हुए हादसे के बाद कार से उठी भीषण लपटों ने चंद पलों में ही सब कुछ खाक कर दिया। देखते ही देखते पांच जिंदगी हमेशा के लिए मौत के आगोश में समा गईं। लपटों को देख लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर सके। समय सुबह करीब 5:30 बजे की भोर थी। अलीगढ़-एटा हाईवे पर यातायात सामान्य था। लोग अपने काम पर जा रहे थे, कुछ बच्चे आर्मी की तैयारी के लिए रोजाना की भांति दौड़ते हुए निकल रहे थे। हवा में हल्की ठंडक थी और दिन की शुरुआत अपने ढंग से धीरे-धीरे हो रही थी। लेकिन उसी सन्नाटे को चीरते हुए एक भयानक धमाका हुआ, जिसने सब कुछ पलभर में बदल दिया। एक कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते दोनों वाहन आग के गोले में बदल गए। तेज़ हवाओं के साथ लपटें चारों ओर फैल गईं और काले धुएं ...