नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी रविवार को पाकिस्तान की जीत के बाद सम्मान समारोह में मौजूद रहे। उन्होंने पाकिस्तान की टीम को विनिंग मेडल दिया। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम ने उनको नजरअंदाज किया और उनके साथ स्टेज भी शेयर नहीं किया और मेडल भी वहां मौजूद आईसीसी अधिकारी से लिया। पाकिस्तान ने रविवार को दुबई में अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत को 191 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती। फाइनल के बाद जब उपविजेता टीम को मेडल देने का समय आया, तो भारतीय खिलाड़ी उस मुख्य मंच पर नहीं गए, जहां मोहसिन नकवी खड़े थे। भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से हाथ मिलाने या उनके पास जाने के बजाय, मैदान के किनारे एक अन्य अधिकारी (आईसीसी के मुबाशशीर उस्मानी) से अपने मेडल लिए। टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान के मोहस...