चम्पावत, दिसम्बर 9 -- चमपावत में नेपाल सीमा से लगे मंच-मोस्टा सड़क के वन अनापत्ति के केस तैयार कर प्रस्ताव रिजनल कार्यालय भेजा गया है। यहां करीब 22 किमी सड़क का निर्माण होना है। कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता टीएन बिष्ट ने बताया कि सड़क निर्माण से संबंधित सभी फॉरेस्ट केस तैयार कर लिए गए हैं। बताया कि प्रस्तावित सड़क मटकांडा, अकेरी, सितोला और बकोड़ा होते हुए मोस्टा तक पहुंचेगी। यह मार्ग ग्रामीण क्षेत्रों को आपस में जोड़ने के साथ-साथ वर्षों से उठ रही स्थानीय जनता की प्रमुख मांग को भी पूरा करेगा। डीएम मनीष कुमार के अनुसार लगभग 17.60 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सड़क का निर्माणा किया जाएगा। सड़क बनने से ग्रामीणों को सुविधा मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...