दरभंगा, जून 20 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी संगीत व नाट्य विभाग में विश्व संगीत दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय संगीत कार्यशाला में गुरुवार को संगीत शास्त्र और राग परंपरा पर विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया। कार्यशाला का आरंभ राग असावरी में बंदिश के माध्यम से छात्र-छात्राओं के गायन से हुआ। गायन विशेषज्ञ पटना विश्वविद्यालय की संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. नीरा चौधरी ने नट अंग के राग और मंच प्रदर्शन की भूमिका को दर्शाया। नट अंग के रागों के अधीन राग शुद्ध नट और राग नट भैरव को विस्तारपूर्वक समझाया। परिचय देते हुए रागों के स्वरूप को बताने के बाद दोनों ही रागों में बंदिशों का अभ्यास कराया और मंच प्रदर्शन के अंतर्गत राग शुद्ध सारंग में बड़ा ख्याल और छोटा ख्याल को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत करते हुए गायन किया। प्रो. चौधरी के साथ चंद्रमणि झा ने ...