मेरठ, फरवरी 15 -- मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय में शुक्रवार को बसंतोत्सव की बहार से दर्शकों के मन में उल्लास का ज्वार फूट पड़ा। शास्त्रीय एवं लोकनृत्य गायन में छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में हुए इस समारोह का शुभारंभ भारतीय विश्वविद्यालय संघ की एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. ममता आर अग्रवाल, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल, पद्मश्री कथक नृत्यांगना नलिनी-कमलिनी, पंडित विजय शंकर मिश्र, डीन डॉ. पिंटू मिश्रा, डॉ. भावना ग्रोवर एवं डॉ. सोकिन्द्र कुमार ने किया। मंच कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय शास्त्रीय एवं लोक नृत्य-गायन की प्रस्तुतियों के माध्यम से मां सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की गई। छात्राओं ने राग बहार में रचित मां सरस्वती की स्तुति प्रस्तुत ...