पूर्णिया, सितम्बर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले के चर्चित चित्रकार व कलाकार किशोर कुमार राय उर्फ गुलु दा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने हाथों से बनाए हुए पूर्णिया की चित्र भेंट कर काफी हर्षित और खुद को गर्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भेंट किए गए चित्र में हस्तकला के जरिए जूट से तैयार चित्र है। इस चित्र में 1770 के समय से पूर्णिया की खेती से लेकर एतिहासिक धरोहर तक समाहित की गई है। उन्होंने बताया कि देश ही नहीं दुनिया में नाम बिखरने वाले पीएम के सामने मंच पर आने के बाद भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैं खुद को गर्वित महसूस कर रहा हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...