नई दिल्ली, फरवरी 16 -- बिहार के बेतिया में आयोजित सम्मान समारोह में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब कार्यक्रम में जिन्हें सम्मानित किया जाना था वे नेता जी ही जूते-चप्पल की माला लेकर खड़े हो गए और लोगों से उन्हीं को पहनाने की बात करने लगे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ये नेता जी कोई और नहीं बल्कि बिहार के पूर्व मंत्री खुर्शीद फिरोज अहमद हैं। अब हम आपको विस्तार से पूरा मामला समझाते हैं। दरअसल बेतिया के सिकटा में बैशखवा हाई स्कूल परिसर में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि खुर्शीद फिरोज अहमद,पूर्व मंत्री(गन्ना उद्योग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग)थे। उन्हें सिक्के से तौलने का प्लान फिक्स था। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के प...