पटना, जुलाई 11 -- बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनकी पार्टी के सांसदों द्वारा नीतीश कुमार सरकार की कानून-व्यवस्था को ध्वस्त बताने के बाद जनता दल यूनाइटेड के मंत्री महेश्वर हजारी ने चिराग और उनकी पार्टी को गठबंधन धर्म की याद दिलाई है। महेश्वर हजारी ने कहा कि चिराग पासवान मंच पर कुछ बोलते हैं, नीचे कुछ और बोलते हैं। अगर उनको अकेले लड़ना है तो घोषणा करके लड़ जाएं लेकिन गठबंधन में हैं तो गठबंधन धर्म मानना चाहिए। मंत्री ने 2020 के विधानसभा चुनाव में बिना चिराग का नाम लिए जेडीयू के नंबर तीन पार्टी बनने की याद भी दिलाई और कहा कि सबको पता है कि किसने नीतीश कुमार का नुकसान किया।धृतराष्ट्र नहीं बन सकते; NDA में रहकर अपराध का सवाल उठाते रहेंगे; तन गई चिराग पासवान की LJP-R चिराग के बहनोई और लोक जनशक्ति पार्टी- रामवि...