पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू युवा मंच ने सदर सीओ अमरजीत बल्होत्रा की बर्खास्ती, उनके कार्यकाल की जांच कराने, निर्दोश हम के जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी को रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को समारहणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में काफी संख्या में युवा शामिल थे। शहर के को-ऑपरेटिव चौक से युवा हाथों में सीओ की बर्खास्ती, उनके कार्यकाल की जांच कराने और निर्दोष आशुतोष की रिहाई की मांग को लेकर रैली निकाली। रैली मुख्य मार्ग से होते ही समाहरणालय के समक्ष पहुंची। समाहरणालय के समक्ष रैली सभा में तब्दील हो गई। रैली में शामिल युवा सीओ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और आशुतोष पर लगाये गए झूठे मुकदमें वापस लेने की मांग कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सदर सीओ ने गलत तरीके से आशुतोष के उपर एससी, एसटी का झूठा मुकदमा कर ...