कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। जन जागृति मंच के अध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के 17 वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर गुजैनी स्टेट बैंक चौराहे पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि दी गई। इस अवसर पर विनोद मिश्रा ने कहा कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई में अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 160 निहत्थे भारतीय शहीद हो गए। उन्होंने पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों की निंदा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की सराहना की। इस अवसर पर प्रकाश वीर आर्य, दीपक श्रीवास्तव और नितिन शुक्ला आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...