रामगढ़, जून 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा के अध्यक्ष धीरज बंसल, सचिव श्रींजय मेवाड़, मीडिया प्रवक्ता राहुल अग्रवाल, वरुण बगड़िया, राहुल जैन, चेतना शाखा की अध्यक्ष डॉ. नीति बरेलिया और कोषाध्यक्ष लवली अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नए उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर उन्हें पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही 17 जून को मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित होने वाले मेगा रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि स्वरूप आमंत्रित भी किया। इस अवसर पर मंच से जुड़ी सामाजिक गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर सकारात्मक चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को मंच की ओर से युवाओं को जन सेवा से जोड़ने, सामाजिक जाग...