कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। विश्व डाक दिवस पर कानपुर जन जागृति मंच ने डाक विभाग के दो कर्मचारियों को सम्मानित किया। मंच के अध्यक्ष विनोद मिश्र ने डिप्टी डायरेक्टर फाइनेंस पद से अवकाश प्राप्त शिव कुमार वर्मा और पोस्टमैन बीएल अग्निहोत्री को सम्मानित किया। उन्हें दुपट्टा पहनाकर और भोलेनाथ जी का चित्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विनोद मिश्र ने कहा कि सम्मान प्रदान करने से विभाग के अन्य कर्मचारी भी प्रोत्साहित होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...