रामगढ़, जुलाई 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा के छात्रों, अभिभावकों और विद्यालय प्राचार्य ने सोमवार को रामगढ़ समाहरणालय परिसर में सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशनलाल चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय विद्यालय की वर्तमान स्थिति को लेकर ज्ञापन सौंपा और विद्यालय को पुनः भुरकुंडा क्षेत्र में ही स्थापित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय का संचालन घुटवा स्थित सीसीएल के एक पुराने भवन में किया जा रहा है, जिसकी हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। अभिभावकों ने आशंका जताई कि इस भवन में बच्चों की पढ़ाई न केवल बाधित हो रही है, बल्कि उनकी सुरक्षा भी खतरे में है। ऐसे में उन्होंने शीघ्र वैकल्पिक भवन की व्यवस्था की मांग की। ज्ञापन के माध्यम ...