चक्रधरपुर, दिसम्बर 3 -- बंदगांव, संवाददाता। मुंडा होड़ो उत्थान मंच द्वारा बंदगांव प्रखंड के सुदूरवर्ती टेबो पंचायत के कंडेयोंग वनग्राम में रहने वाले आदिम जनजाति के बीच गर्म कपड़ा वितरण किया गया। मंच के संस्थापक लखी मुंडा की अगुआई में लोगों के स्वेटर, जैकेट, कंबल, छोटे बच्चों का स्वेटर व अन्य गर्म कपड़ा वितरण किया गया। मौके पर लखी मुंडा ने कहा कि आदिम जनजाति अभी विलुप्त होने के कगार पर है। वे लोग शिक्षा से काफी दूर हैं और जंगल से दातून, पत्ता और जंगल के लताओं की रस्सी बना कर बाजार में बेंच कर जीवको पार्जन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था के पहल पर सरकार द्वारा गांव में बिजली आपूर्ति शुरु की गई है और लोगों को पेयजल के लिए जलमीनार लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजना चलायी जा रही है, लेकिन जानकार...