भागलपुर, मई 3 -- कहलगांव प्रखंड के मथुरापुर पंचायत में खेलकूद की आधारभूत संरचनाओं को मजबूती दिलवाने के उद्देश्य से गुरुवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय मथुरापुर के क्रीड़ा स्थल पर निर्मित अतिथि मंच के ऊपर करीब पांच लाख की लागत से फेब्रिकेटेड शेड एवं टाइल्स ग्रेनाइट ग्रिल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने इस कार्य का श्रेय ई. अमन कुमार सिन्हा को दिया। इस अवसर पर अपूर्व प्रसाद सिन्हा, पंचायत समिति कंचन कुमारी, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवचन्दन साह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...