संभल, अक्टूबर 14 -- सनातन संस्कृति मंच की बैठक कार्यालय आज़ाद रोड पर की गई । बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में समाज में कला के क्षेत्र में, गरीबों की सेवा, मंदिरों का जीर्णोद्धार, शिक्षा के क्षेत्र व स्वास्थ्य के क्षेत्र में और हिन्दू उत्सवों पर सामाजिक कार्यक्रम किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में 25 दिसंबर को बाल मेले आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया। जिससे मंच द्वारा अधिक से अधिक सामाजिक कार्यों को करने में गति मिल सकें। बैठक के बाद संस्था में जुड़े नए सदस्यों को पदों पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में आलोक वार्ष्णेय, मुदित गर्ग, अभिनव शर्मा, दीपक रतन, शिवराम वत्स,सचिन दयाल, अरविंद गुप्ता, तुषार क्रिस्टल, शुभम अग्रवाल, यश मदान, सावन शर्मा, मानिक वार्ष्णेय, आयुष शंख...