पलामू, नवम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वरिष्ठ नागरिक मंच ने मेदिनीनगर में विभिन्न स्थलों पर लगाए गए महापुरुषों की प्रतिमा का स्वच्छ एवं संरक्षण करने का निर्णय लिया है। मंच के अध्यक्ष विजयानंद सरस्वती ने कहा कि भारत महापुरुषों के धरती रही है। महापुरुषों के दिखाए गए मार्ग पर तब तक नहीं चल सकते जब तक उनके प्रति सम्मान और प्रेम हमारे दिल में ना हो। विभिन्न चौक चौराहों पर जो महापुरुषों के प्रतिमा लगायी गई है,वह सिर्फ प्रतिमा नहीं बल्कि जीता जागता राष्ट्र पुरुष कि विचारधारा है। महासचिव भिखारी राम ने कहा महापुरुषों के सुविचार को संरक्षित करना होगा और इसे संरक्षित करने के लिए सर्वप्रथम महापुरुषों की प्रतिमा को स्वच्छ और संरक्षित करने की आवश्यकता है। मंच के युवा कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह के साथ सभी युवा सदस्यों ने सामूहिक...