घाटशिला, दिसम्बर 4 -- चाकुलिया। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच चाकुलिया संकल्प शाखा और मारवाड़ी महिला समिति ने संयुक्त रूप से पुराना बाजार स्थित धर्मशाला प्रांगन में समारोह आयोजित कर 100 दिव्यांगो के बीच शॉल का वितरण कर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी गोपाल रूंगटा और चंदा रूंगटा उपस्थित थे। मौके पर संबोधित करते हुए गोपाल रूंगटा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मंच के सदस्य पीड़ित और असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। मंच के सदस्य सेवा भाव कार्य कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग किसी मायने में अपने आप को कमजोर ना समझे।आज कई दिव्यांग अपने कार्य क्षमता के दम पर...