नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। अगर आप फिल्मों और कला दोनों के शौकीन हैं तो 'मंचित्र आपके लिए खास मौका है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में 31 अक्तूबर और 1 नवंबर को आयोजित होने वाली यह अनोखी प्रदर्शनी सिनेमा से प्रेरित कलाकृतियों को पेश करेगी। 13 से 24 वर्ष के युवाओं के लिए खुली इस प्रदर्शनी में कला और फिल्मों का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। आयोजकों के अनुसार, 'मंचित्र का उद्देश्य युवाओं की कल्पनाशक्ति को मंच देना और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है। अधिक जानकारी वेबसाइट www.footprintfilmfestival.com पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...