बागपत, नवम्बर 10 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात बाइक सवार दो युवक तमंचे हाथ में आते ही हैवान बन गए। चंद घंटे में चार अलग-अलग स्थानों पर उन्होंने वकील के चचेरे भाई समेत एक इंजीनयर व नौकरीपेशा युवक को गोली मार दी। इनमें से इंजीनियर और नौकरीपेशा युवक ने जहां मौके पर ही दम तोड दिया वहीं वकील के चचेरे भाई और सहारनुपर निवासी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंजीनियर की हत्या के बाद उसकी कार लूटकर भागे दोनों हत्यारोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद कुछ अहम सुराग हाथ भी लगे हैं। बताया गया कि शनिवार को बुढ़ेढा गांव निवासी अधिवक्ता रविंद्र सिंह अपने चचेरे भाई प्रवेश के साथ भात नौतने के लिए पाबला आए थे। जैसे ही वे देर शाम पाबला से बाईक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे तो उन्होंने मीतली गां...