सिद्धार्थ, फरवरी 20 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के धनोहरी गांव में चल रहे रामलीला में बुधवार की रात कलाकारों ने महारानी कैकेयी और महाराज दशरथ के संवाद का मनोहारी मंचन किया। मंचन देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। कलाकारों ने दिखाया कि राम सीता के साथ विवाह करने के बाद अयोध्या आते हैं। अयोध्या में बहुत धूमधाम से सीता की अगवानी होती है। फिर मंथरा दासी रानी कैकेई को राजा दशरथ से भरत के लिए राजगद्दी व राम के लिए वनवास की मांग करने की बात करती है। इसके बाद महारानी कैकेयी महाराज दशरथ के पास जाकर उनको याद दिलाती हैं कि दो वर दिए हैं अब उन वरों को मांगने का समय आ गया है। इस पर महाराज दशरथ कहते हैं कि आप जो मांगना चाहती हैं मांगें। इस पर महारानी कैकेयी कहती है कि पहले वर में मुझे भरत के लिए अयोध्या का राज्य चाहिए जिसे महाराज दशरथ हंसते...