गौरीगंज, जनवरी 28 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता जगदीशपुर विकासखण्ड के मंगौली गांव में स्वीकृत हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्माण स्थल को लेकर उपजे विवाद के मद्देनजर मंगलवार को सुरक्षित जमीन का चिन्हांकन तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा किया गया। गौरतलब है कि मंगौली में स्वीकृत हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण इसके हेतु सुरक्षित जमीन से अन्यत्र किये जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। मंगौली गांव के राम गोपाल तिवारी ने 9 दिसंबर को एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि चकबन्दी में गाटा संख्या 890 व 891 की जमीन स्वास्थ्य केंद्र के लिए सुरक्षित की गई है। बावजूद इसके ग्राम प्रधान द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण अन्यत्र आबादी से दूर करवाने का प्रयास किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने भी एसडीएम से भूमि का चिन्हांकन कराने का अनुरोध क...